पटना:बिहार में बाढ़ और बारिश को लेकर गिरिराज सिंह लगातार अधिकारियों पर बरस रहे हैं. साथ ही, नीतीश सरकार को कोस भी रहे हैं. एक बार फिर गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें सार्वजनिक करें.
बिहार बाढ़ पर जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से सवाल पूछा गया कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बाढ़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए? क्योंकि वह 15 साल से सत्ता में हैं, तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'निश्चित तौर पर ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को ही मिलती है, यही दुनिया की रीत है.'
केंद्रीय मंत्री, गिरिराज सिंह कुव्यवस्था ही जलजमाव का कारण : गिरिराज सिंह
दरअसल, शुक्रवार को भी गिरिराज सिंह ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि 'कुव्यवस्था ही जलजमाव का कारण है.' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इसके लिए बेचारी जनता जिम्मेवार है, क्यूंकि वो तो लाचार है ? जनता से जब माफी मांगते है तो वो जिम्मेवार हैं?
ट्वीट कर सीएम पर साधा निशाना
बता दें कि पटना में जलजमाव को लेकर गिरिराज सिंह लगातार अधिकारियों पर बरस रहे हैं. वहीं, अपनी सरकार को कोस भी रहे हैं. आज ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'नशा सत्ता का हो, जमीन नज़र न आता हो, आँख पे पर्दा और लोगों का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है. मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता, राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है. निष्ठुर-संवेदनहीनों से मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.'
'गिरिराज पर कार्रवाई करे बीजेपी नेतृत्व'
इसके बाद नीतीश सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि उनके बयानों पर बीजेपी नेतृत्व को एक्शन लेनी चाहिए. अशोक चौधरी ने कहा कि गिरिराज सिंह अपने ही गठबंधन के सीएम नीतीश कुमार और अपने ही पार्टी के डिप्टी सीएम को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. पटना में जलजमाव के मुद्दे पर वो पटना में अपना राजनीति स्थापित कर रहे हैं. उनको बस हर मुद्दा पर राजनीति करना है. उनके लिए क्या कहा जाए?