बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'वन नेशन वन इलेक्शन, देश के लिए सौभाग्य की बात'- गिरिराज सिंह - स्कूल की छुट्टियों में कटौती

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियारी पारा चढ़ा हुआ है. एनडीए और इंडिया के बीच शह और मात का खेल चल रहा है. मुंबई में हो रही इंडिया गठबंधन के बीच गुरुवार को ही सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की. इसके बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा चलने लगी आखिर सत्र क्यों बुलाया गया. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है. पढ़ें, विस्तार से.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2023, 4:28 PM IST

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री.

पटना: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सियासत शुरू हो गयी है. राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया आ रही है. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन पर बयान देते हुए कहा कि यह हो जाए तो देश के लिए सौभाग्य होगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग कुतर्क दे रहे हैं वह देश के लिए नहीं अपने लिए कुतर्क दे रहे हैं. वन नेशन वन इलेक्शन के क्या फायदे हो सकते हैं, इस पर गरिराज सिंह ने कोई चर्चा नहीं की.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'महागठबंधन की बैठक में दूल्हों का दंगल नीतीश रह गए कुंवारे'- गिरिराज सिंह

स्कूलों की छुट्टियां कम करने पर साधा निशानाः बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की और से छुट्टियां कम किए जाने पर गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 22 छुट्टियों में से घटाकर 7 कर दिया गया है. उसमें भी दो रविवार ही है. बिहार में शरिया कानून लागू करने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को छुट्टियां दी जा रही है. क्या देश में एक कानून नहीं चलेगा. पीएफआई का कार्यालय फुलवारी शरीफ में था. एनआईए ने खुलासा किया है. आज भी कई जिलों में गतिविधि मिलती है.

"ये (बिहार सरकार) चाहते हैं कि हिंदुओं का धार्मिक अधिकार छीन लें, हमारे बच्चे भारत की संस्कृति और संस्कार से दूर हो जाएं, लेकिन भूले नहीं सनातनी को दबाने की कोशिश करेंगे तो इसका खामियाजा भुगतना होगा."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बिहार में अपनी विश्वसनीयता नहीं बन पाये नीतीशः जदयू नेताओं की ओर से इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को सबसे योग्य नेता बताने पर गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा सबसे योग्य नेता हैं तो बन जाएं ऑब्जर्वर या कन्वेनर. 18 साल से मुख्यमंत्री हैं. 2010 में 115 सीट लाए थे और 2020 में 43 सीट पर आ गए. बिहार में अपनी विश्वसनीयता नहीं बन पाया तो देश में क्या बना पाएंगे. अब कन्वेनर बनें या ऑब्जर्वर बनें, इसी के लिए तो गए हैं.

नीतीश कुमार 2025 तक कुर्सी छोड़ने वाले नहींःगिरिराज सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लालू यादव की मजबूरी है, नीतीश कुमार जल्दी कन्वेनर बन जाएं तो उन्हें बिहार से बाहर भेज दें और तेजस्वी मुख्यमंत्री बन जाएंगे. लेकिन यह लालू जी को उल्टा पड़ेगा. नीतीश कुमार 2025 तक कुर्सी छोड़ने वाले नहीं है. प्रधानमंत्री पर लालू यादव के बयान को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा प्रधानमंत्री सूरज हैं, सूरज पर कोई कीचर फेंकेगा तो क्या हाल होगा समझा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details