बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बनेगी NDA की सरकार, नरेंद्र मोदी हैं गरीबों के मसीहा: गिरिराज

गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सिद्दीकी से यह बयान दिलवाया है. इस तरह का बयान इसलिए आया ताकि ध्रुवीकरण कराकर चुनाव जीता जाए.

Giriraj Singh
Giriraj Singh

By

Published : Nov 7, 2020, 3:21 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोटिंग चल रही है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए को तीसरे चरण में बड़ी जीत मिलेगी. पहले दो चरण में भी एनडीए को बढ़त है. बिहार में NDA की सरकार बनेगी.

'नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा हैं और पूरे बिहार के गरीब नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं. केंद्र सरकार ने बिहार के गरीबों के घर में गैस पहुंचाया, घर-घर बिजली पहुंचाई, कई गरीबों को पेंशन मिल रहा है. गरीबों के लिए पीएम मोदी ने कई कार्य किए हैं. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि नरेंद्र मोदी आज भी गुजरात के दंगों वाले सीएम हैं. तेजस्वी यादव ने सिद्दीकी से यह बयान दिलवाया है. इस तरह का बयान इसलिए आया ताकि ध्रुवीकरण कराकर चुनाव जीता जाए. लेकिन जनता बेवकूफ नहीं है. इनकी बातों में आने वाली नहीं है. सिद्दिकी के बयान से बिहार के गरीब नाराज हैं': गिरिराज सिंह, केंदीय मंत्री

गिरिराज सिंह से खास बातचीत

वहीं, महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव की सभी रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है, जिससे महागठबंधन के नेता उत्साहित हैं और जीत का दावा कर रहा है. इसपर गिरिराज ने कहा कि जितनी भीड़ तेजस्वी के रैलियों में आती थी उससे ज्यादा भीड़ बीजेपी नेता और कलाकार दिनेश लाल यादव, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की रैली में आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details