पटना: कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से देशभर की सियासत गर्म है. एक के बाद एक नेता इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ओर जहां कांग्रेस और वामदलों के कुछ नेता 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विरोधियों पर करारा हमला बोला है.
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने 370 का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस और विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा है कि जो कोई भी पाकिस्तान की भाषा बोलेगा, जनता उसे मिट्टी में मिला देगी.
इमरान खान पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि इमरान खान गीदड़ भभकी ना दें. हम उनकी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं. बता दें कि कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी बढ़ गई है.
पाक ने उठाए ये कदम
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने धारा 370 खत्म किए जाने के बाद इमरान खान ने कहा था कि भारत के इस कदम से जंग के हालात पैदा हो रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापारिक संबंध भी तोड़ दिए हैं. गुरुवार को भारत-पाक के बीच चलाई जाने वाली समझौता एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया. वहीं, पाक ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग भी बैन कर दी है.