पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. पटना एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कानून अपना काम कर रही है. कानून को काम करने से कोई नहीं रोक सकता है.
संजय राउत के बयान पर बोले गिरिराज- देश में कहीं भी जाने से कोई नहीं रोक सकता
सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच एजेंसी लगातर काम कर रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कानून अपना काम कर रही है. कानून को काम करने से कोई नहीं रोक सकता है. साथ ही उन्होंने संजय राउत के बयान पर भी पलटवार किया है.
इसके अलावा गिरिराज सिंह ने महाराष्ट्र के सांसद संजय राउत पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने बयान दिया है, वो गलत है. किसी को भी देश के किसी भी कोने में जाने से नहीं रोका जा सकता है. वो इस तरह का बयान देकर संविधान के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि संजय राउत ने कंगना रनौत को मुंबई में नहीं घुसने देने की बात कही थी.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में कार्रवाई जारी
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सुबह से ही एनसीबी की टीम नेरिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के ड्रग्स केस से जुड़े होने पर मुंबई में उनके घर पर छापेमारी की है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है.