बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दाढ़ी वाले उमर से गिरिराज सिंह ने पूछा- कश्‍मीर से 370 हटाया था... उस्तरा नहीं - Patna news

जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा के बहाल हो गई है. इंटरनेट चालू होने के बाद राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला बढ़ी हुई दाढ़ी में बदले-बदले से नजर आ रहे हैं.

Patna
Patna

By

Published : Jan 28, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 10:04 AM IST

पटना: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की तस्वीर सोशल साइट्स पर वायरल हुई है. नई तस्वीर में उमर अब्दुल्ला बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उमर अब्‍दुल्‍ला की फोटो पर तंज कसा है.

सोशल मीडिया परउमर अब्दुल्ला की तस्वीर
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 2जी इंटरनेट सर्विसेज के बहाल होने के बाद राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई. इस तस्वीर पर चुटकी लेते हुए गिरिराज सिंह ने कहा- 'कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाया था... उस्तरा नहीं.'

जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल
बता दें कि उमर अब्दुल्ला की एक तस्वीर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर शेयर की थी. ममता बनर्जी ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा- 'मैं इस तस्वीर में उमर को पहचान नहीं सकी. मुझे दुख हो रहा है. यह दुर्भाग्य है कि हमारे लोकतांत्रिक देश में यह हो रहा है. यह कब खत्म होगा?' उमर अब्दुल्ला की यह तस्वीर 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद सोशल मीडिया पर आई थी.

पुलिस हिरासत में उमर अब्दुल्ला समेत कई नेता
बता दें कि उमर अब्दुल्ला की कोई तस्वीर पिछले दो महीने से अधिक समय से सामने नहीं आई है. केंद्र के जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद से उमर के साथ ही कश्मीर के कई अन्य नेताओं को हिरासत में रखा गया है. उमर अब्दुल्ला अभी श्रीनगर के हरि निवास में पुलिस हिरासत में रखे गए हैं.

'शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबंधों की आवश्यकता'
अनुच्छेद 370 को खत्म करने संबंधी फैसले के बाद सरकार ने कई नेताओं को हिरासत या घर में नजरबंद कर दिया है. सरकार की दलील है कि शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबंधों की आवश्यकता थी और हालात में सुधार होने पर इसे धीरे-धीरे इसे हटा दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 28, 2020, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details