पटना: आरएसएस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जारी हुए पत्र पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस पत्र से संबंधित एक शख्स को रिट्वीट किया. जिसमें गठबंधन को खत्म करने की बात कही गई थी. इसके बाद बयानबाजी का दौर शुरू हुआ. इस मामले में जेडीयू और कांग्रेस नेता ने भी केंन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की चुटकी ली.
BJP- JDU गठबंधन पर गिरिराज सिंह का Retweet- गठबंधन खत्म करना चाहिए - मोहन भागवत
स्पेशल ब्रांच के इस पत्र पर बीजेपी के नेताओं ने आपत्ति जताई है. इस मामले में गिरिराज सिंहे के ट्वीट के बाद से जेडीयू ने गिरिराज सिंह पर जमकर तंज कसा है.
जेडीयू नेता ने ली चुटकी
जेडीयू नेता और उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि अगर इस गठबंधन से उन्हें समस्या है तो उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह से बात करनी चाहिए. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वे बिन ब्याही दुल्हन की तरह क्यों छमक रहे हैं.
कांग्रेस का एनडीए पर निशाना
वहीं, इस पूरे ममाले में कांग्रेस ने भी जमकर एनडीए पर निसाना साधा. कांग्रेस विधायक राजेश राम ने कहा कि रातों रात बना ये गठबंधन को टूटना ही था. उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि जेडीयू और बीजेपी का मिलान अप्रकृतिक संबंध है. ये कभी भी प्रकृतिक नहीं हो सकती है. राजेश राम ने जेडीयू के नेताओं पर कटाक्ष शब्दों में कहा कि मिट्टी में मिल जाने की शपथ लेने वाले नेताओं को बीजेपी ने अपनी साजिश के तहत मिट्टी में मिलाने की कोशिश कर रही है. इसीलिए जदयू के लोग अब सचेत हो जाए.