पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. पीएम मोदी की तरफ से सोशल मीडिया रविवार को छोड़ने के फैसले के बाद लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी हैं. पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर बाढ़ आ गई.
पीएम मोदी के इस एलान के बाद ये सवाल उठने लगा है कि क्या पीएम मोदी सोशल मीडिया पर फैलने वाले अफवाह से परेशान हैं? केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा- 'जिस मोदी जी ने सोशल मीडिया को एक पहचान दिया ,लेकिन....'
सोशल मीडिया नहीं नफरत छोड़िए: राहुल गांधी
प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, 'नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं.'
PM मोदी : सोचता हूं, छोड़ दूं सोशल मीडिया
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं. पीएम ने लिखा- 'इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं. इसके बारे में आगे बताएंगे.' रविवार को 8 मार्च है. इस तारीख को महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के फेसबुक और ट्विटर पर काफी फॉलोअर्स है. ट्वीट पर मोदी के 5.30 करोड़ फॉलोअर्स है, जबकि फेसबुक पर 4.47 करोड़ फॉलोअर्स. वहीं, यू-ट्यूब पर 45 लाख सब्सक्राइबर हैं.