पटनाःदिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसक झड़प (Jahangirpuri Violence Issue) के बाद बिहार का भी सियासी पारा चढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर एनआरसी (Giriraj Singh On NRC Implement) के पक्ष में आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में एनआरसी (NRC) कानून मजबूती से लागू होना चाहिए. पूरी दुनिया के प्रत्येक देश में नगारिकों के लिए पहचान पत्र है और यह भारत में भी होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःजहांगीरपुरी की घटना पर बोले गिरिराज- 'अगर भारत में जुलूस नहीं निकलेगा तो क्या अफगानिस्तान में निकलेगा'
दरअसल जहांगीरपुरी में हुई हिंसक झड़प के बाद विपक्षी पार्टियों द्वारा भाजपा पर नफरत फैलाने और समाज में विभाजन पैदा करने के आरोप लगाया गया. जिसका जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जहांगीरपुरी घटना के बाद देश में सनातन सामाजिक समरसता को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. ये वही लोग हैं, जिन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ मिल रहा है. ऐसे में उन्होंने देश में एनआरसी लगाने की जरूरत बताई है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जब देश में सामाजिक समरसता को बनाए रखने के लिए एनआरसी लाना चाहिए.
'वोट के सौदागर सामाजिक सद्भाव को भंग करना चाहते हैं. कभी रामनवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी करते हैं. कभी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं तो कभी राम मंदिर निर्माण का विरोध और हाल में हिजाब विवाद को हवा देकर देश में अशांति फैलाई जा रही है. ये वोट के सौदागर कई बार मस्जिद जाते हैं और कई बार मंदिर जाते हैं और देश के मुकाबले वोट को प्राथमिकता देते हैं'-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी के जहांगीरपुरी मामले पर दिए गए बयान का भी जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि ये जिन्ना के डीएनए वाले लोग हैं. उनको हर कार्रवाई में हिंदू और मुसलमान दिखता है. दरअसल, ओवैसी ने दिल्ली की जहांगीरपुरी में हिंसा के आरोपितों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के निर्णय पर भाजपा पर हमला बोला था. ओवैसी ने कहा था कि गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है. इसी आरोप पर गिरिराज ने ओवैसी पर पलटवार किया है.