पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कश्मीर के अमन-चैन पसंद जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. वास्तव में पीएम नरेद्र मोदी ने पंडित नेहरू की गलती को सुधारने का काम किया है.
मीडिया से बात करते केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह
गुलाम नबी पर गरजे गिरिराज
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी जैसे लोग 70 साल तक अलगाववादियों का समर्थन करते रहे हैं. इनकी पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर अलगाववादियों से गले मिलते थे और ये लोग पत्थरबाजों का भी समर्थन करते थे.
मोदी ने नेहरू की गलती सुधारी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इनके पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाकर वहां के प्रधानमंत्री की तारीफ करते थे जवाहरलाल नेहरू ने जो गलती की थी पीएम मोदी ने उसे सुधारने का काम किया है.
क्या कहा था गुलाम नबी ने?
दरअसल, कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद ने एनएसए अजीत डोभाल के कश्मीर दौरे पर बयान देते हुए कहा था कि पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो. वहीं, उससे पहले कांग्रेस नेता ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने और जम्मू-कश्मीर के दो हिस्से में बंटने के बाद कहा था कि केंद्र सरकार ने देश के सिर के टुकड़े कर दिए हैं, साथ ही जम्मू और कश्मीर के लोगों को राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से खत्म कर दिया है.