बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया योगाभ्यास, कहा- योग ने किया पूरे विश्व को एक - योग दिवस का थीम

इंटरनेशल योग दिवस के मौके पर केंद्रीय पशुपालन मत्स्य पालन व डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने योगाभ्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पहचान दिलाने में पीएम मोदी का अहम योगदान रहा है.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

By

Published : Jun 21, 2020, 12:49 PM IST

नई दिल्ली/पटना:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर योगाभ्यास किया. उन्होंने कहा कि योग से रोग दूर होते हैं और शरीर स्वस्थ रहता है. उन्होंने ये भी कहा कि आज योग ने समूचे विश्व को एक कर रखा है.

कोरोना काल के बीच सांसद गिरिराज सिंह ने योग किया. उन्होंने मौके पर ये भी कहा कि सभी धर्म, रंग और जात-पात हिंदुस्तान की इस विरासत को अपना रहे हैं. आज सम्पूर्ण विश्व के साथ हमने योग दिवस मनाया है.

कोरोना के बीच योग दिवस सेलिब्रेशन
इस बार कोरोना महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. सड़कों और पार्कों में न मनाकर इस बार यह डिजिटल मीडिया के मंचों पर मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने भी इस अवसर पर देश को संबोधित किया है. इस साल योग दिवस का थीम 'घर पर योग व परिवार के साथ योग' रखा गया है.

योगाभ्यास करते गिरिराज सिंह

पीएम का देश के नाम संबोधन
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे, बड़े, परिवार के बुजुर्ग जब सभी एक साथ योग के माध्यम से जुड़ते हैं तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है. कोरोना में भी योग मददगार साबित होगा.

साल 2015 में हुई थी शुरुआत
बता दें कि 21 जून 2015 में योग दिवस पूरी दुनिया में पहली बार बनाया गया था. तब से लेकर हर साल 21 जून को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details