पटना: बिहार की बेगूसराय सीट पर एनडीए उम्मीदवार को लेकर स्थिति साफ हो गई है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सारी बातों को सुना गया है और वह बेगूसराय सीट से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
रोचक खबरें:गिरिराज के बहाने तेजस्वी का BJP पर हमला, कहा- बिहार में डरी हुई है शाह की पार्टी
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- 'मैंने केंद्रीय मंत्री की बातों को सुना और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा. मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.' बता दें कि बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआई के उम्मीदवार और जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से होगा.
क्या कहा था गिरिराज सिंह ने
नवादा सीट बदले जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा था कि मुझे पीड़ा है. नाराजगी और पीड़ा में अंतर है. प्रदेश नेतृत्व पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जिसने दर्द दिया वहीं दवा भी करे. हालांकि, गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से मेरी कोई नाराजगी नहीं है. मेरी नाराजगी सिर्फ और सिर्फ प्रदेश नेतृत्व से है. मुझे बेगूसराय से कोई परेशानी नहीं हैं, पीड़ा बस इस बात की है कि मुझसे बात किये बिना मेरी लोकसभा सीट बदल दी गई. किसी भी दूसरे नेता के साथ ऐसा नहीं हुआ. प्रदेश नेतृत्व मुझे बताए कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया.