बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अमित शाह का एलान- बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे गिरिराज सिंह

इससे पहले बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा था कि लोग टिकट की चाह में दिल्ली जाते हैं, लेकिन गिरिराज टिकट लौटाने के लिए दिल्ली में बैठे हैं.

गिरिराज सिंह, फाइल फोटो

By

Published : Mar 27, 2019, 3:44 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 4:26 PM IST

पटना: बिहार की बेगूसराय सीट पर एनडीए उम्मीदवार को लेकर स्थिति साफ हो गई है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सारी बातों को सुना गया है और वह बेगूसराय सीट से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

रोचक खबरें:गिरिराज के बहाने तेजस्वी का BJP पर हमला, कहा- बिहार में डरी हुई है शाह की पार्टी

अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- 'मैंने केंद्रीय मंत्री की बातों को सुना और संगठन उनकी सभी समस्‍याओं का समाधान निकालेगा. मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.​' बता दें कि बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआई के उम्मीदवार और जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से होगा.

क्या कहा था गिरिराज सिंह ने
नवादा सीट बदले जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा था कि मुझे पीड़ा है. नाराजगी और पीड़ा में अंतर है. प्रदेश नेतृत्व पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जिसने दर्द दिया वहीं दवा भी करे. हालांकि, गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से मेरी कोई नाराजगी नहीं है. मेरी नाराजगी सिर्फ और सिर्फ प्रदेश नेतृत्व से है. मुझे बेगूसराय से कोई परेशानी नहीं हैं, पीड़ा बस इस बात की है कि मुझसे बात किये बिना मेरी लोकसभा सीट बदल दी गई. किसी भी दूसरे नेता के साथ ऐसा नहीं हुआ. प्रदेश नेतृत्व मुझे बताए कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया.

रंजीत कुमार, संवाददाता, पटना

रोचक खबरें:JDU के स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग के पास, 2 अप्रैल को कौन होगा पीएम मोदी के साथ

कन्हैया का गिरिराज सिंह पर तंज
इससे पहले बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा था कि लोग टिकट की चाह में दिल्ली जाते हैं, लेकिन गिरिराज टिकट लौटाने के लिए दिल्ली में बैठे हैं. कन्हैया कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह गिरिराज सिंह किस विभाग के मंत्री हैं, ये लोग नहीं जानते. मगर वे जिस तरह लोगों को पाकिस्तान भेजने की बात करते हैं, उससे ऐसा लगता है कि गिरिराज पाकिस्तान के वीजा मंत्री हैं. कन्हैया कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बेगूसराय के लोगों ने इस बार मन बना लिया है कि नोट तंत्र और लोकतंत्र की लड़ाई में लोकतंत्र जीतेगा. उन्होंने कहा कि झूठ तंत्र हारेगा.

रोचक खबरें:बीजेपी डर गई है इसीलिए 22 की जगह 17 सीटों पर किया है समझौता: तेजस्वी यादव

गिरिराज ने चिराग को सहमति दी थी
वहीं, एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा था कि उनके कहने पर गिरिराज सिंह से चिराग पासवान ने बात की थी. तब उन्होंने कहा था कि उन्हें सीट बदले जाने से कोई ऐतराज नहीं है. उनकी सहमति के बाद ही नवादा और बेगूसराय सीट पर उम्मीदवार तय किए गए थे.

Last Updated : Mar 27, 2019, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details