नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेने के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने एनडीए में रहते हुए बिहार में विकास को लेकर इतिहास रचा है.
जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगी सरकार
उन्होंने कहा कि विकास और सामाजिक समरसता को लेकर जो विश्वास जनता ने एनडीए पर किया है, मुझे उम्मीद है कि वह पूरा होगा. आशा है कि नीतीश कुमार जनता की हर उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. लोगों को रोजगार मिले यह बड़ी चुनौती है. इस समस्या का निदान एनडीए सरकार को निकालना होगा.