पटना: देशभर में सीएए और एनआरसी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसको लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग, लोगों को बहका कर जगह-जगह पर सीएए कानून को लेकर आंदोलन करवा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कहीं ना कहीं देश की जनता सब कुछ देख रही है.
बोले गिरिराज सिंह- CAA पर लोगों को भटका रही है कांग्रेस
सीएए कानून को लेकर देश में हो रहे विरोध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस कानून को संसद में पास कर दिया गया, उसे विपक्ष लोगों को गलत तरीके से पेश कर रहा है.
गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा कि जब देश में कोई कानून पास हो गया है तब इस तरह का माहौल बनाना कितना उचित है, यह देश की जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि समय आने पर जनता सब कुछ समझेगी और ऐसे पार्टियों को जनता ही जवाब देगी.
'दिल्ली में शाहीनबाग की जीत'
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली मामले पर कहा कि लोग यही कह रहे हैं कि शाहीनबाग की जीत दिल्ली में हुई है और दिल्ली में जो हो रहा है पूरा देश देख रहा है.