पटना: पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी और राजद आमने सामने आ गए हैं. सिन्हा पर तंज कसते हुये बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि वोट नरेंद्र मोदी के नाम पर मिल रहा है. किसी और के नाम पर लोग वोट नहीं दे रहे. वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर कहा कि रविशंकर प्रसाद की जमानत जब्त हो जायेगी.
बता दें कि शनिवार को शत्रुघ्न सिन्हा के घर के पास बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो किया. इसे लेकर बीजेपी और राजद ने एक-दूसरे के खिलाफ जीत का दावा किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि शत्रुघ्न सिन्हा पहले भारतीय जनता पार्टी में थे तो लगातार दो बार सांसद बने. लेकिन अब वो महागठबंधन यानी ठगबंधन में चले गए हैं. इसलिए उन्हें कोई वोट नहीं देने वाला. ये वोट मेरे या किसी और के नाम पर नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी के नाम पर मिल रहे हैं.