पटनाः बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह दिल्ली में एनडीए की डिनर पार्टी में शामिल होने के बाद आज पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर करारा तंज कसा. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को ईवीएम में खराबी नजर आ रही है. जब तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव जीते थे, उस वक्त ईवीएम में गड़बड़ी नजर नहीं आई थी. आज ये जमाना आ गया है कि जिनके पास 4 सांसद भी नहीं हैं, वह प्रधानमंत्री बनने की बात कर रहे हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना
गिरिराज सिंह ने कहा कि ईवीएम की लड़ाई उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी थी. सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसी के अनुसार वीवीपैट का मिलान होना है. तो कहीं ना कहीं कांग्रेस अगर ईवीएम पर सवाल खड़ा कर रहा है तो देश की जनता समझे कि कांग्रेस क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि जब मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चुनाव जीते थे, उस समय उन्हें ईवीएम बहुत अच्छा लग रहा था आज भाजपा चुनाव जीत रही है तो ईवीएम उन्हें गड़बड़ लगने लगा. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से विपक्ष के लोग घबरा गए हैं.