पटना: झारखंड विधानसभा की कई सीटों पर जेडीयू ने लड़ने का फैसला किया है. झारखंड में जेडीयू ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसको लेकर जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि वहां प्रचार करने जेडीयू के सभी नेता जा रहे हैं. वहां जेडीयू को फायदा ही होगा.
गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि जेडीयू में हम लोग पूरी तैयारी के साथ झारखंड में चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी के सेकेंड लाइन के सभी नेता वहां प्रचार करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वहां काफी मांग है. सभी सीटों के प्रत्याशी उनकी मांग कर रहे हैं. झारखंड में जेडीयू जीरो से संघर्ष शुरू की है. दूसरे दल को नुकसान होगा, जेडीयू को तो फायदा ही होगा.