बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं: गुलाम नबी आजाद - BJP

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो भाषा शैली है, उससे उनकी बौखलाहट साफ दिख रही है. इसलिए बीजेपी दोबारा सत्ता में नहीं आने वाली है.

गुलाम नबी आजाद

By

Published : May 14, 2019, 10:15 PM IST

पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो से पहले पटना पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहंकारी हो गए हैं. वह दोबारा प्रधानमंत्री बनने वाले नहीं हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बार बीजेपी देश में 125 सीट से ज्यादा सीट नहीं जीतने वाली है.

गुलाम नबी आजाद का बयान

मंगलवार शाम पटना में कांग्रेस नेता शकील खान के तरफ से दिए गए इफ्तार पार्टी में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोकब कादरी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वहां मौजूद थे. इफ्तार पार्टी खत्म करने के बाद गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दुनिया के हर एक बच्चा जानता है कि अहंकारी कौन हो गया है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी दोबारा सत्ता में आने वाली नहीं है और मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले नहीं हैं.

दोबारा सत्ता में नहीं आएगी बीजेपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चुनावी सभा में कांग्रेस पार्टी के ऊपर लगातार हमला जारी है. इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो भाषा की शैली है, उससे उनकी बौखलाहट साफ दिख रही है. क्योंकि वो हर चुनावी सभा में भाषा की सीमा की हद को पार कर चुके हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी दोबारा सत्ता में नहीं आने वाली है.

बीजेपी का नहीं है कोई जनाधार
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस मजबूत होगी और बीजेपी न तो बिहार में और न ही देश में जीतने वाली है. बीजेपी की पूरे देश में 125 सीट से ऊपर नहीं आने वाली है. हर राज्य में बीजेपी वहां के क्षेत्रीय दलों से भी नीचे है. जहां कांग्रेस है वहां तो बीजेपी का कोई जनाधार ही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details