पटना:पटना सिटी के गायघाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भूतों का मेला लगा. इस वैज्ञानिक युग में जहां हम चांद और मंगल ग्रह पर जाने की बात करते हैं. वहीं, गायघाट में अंधविश्वास के इस खेल में शामिल होने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस बाबत प्रशासन मौन धारण कर लेता है.
पटना सिटी के गंगा घाट पर अंधविश्वास का जो नजारा देखने को मिला, उससे मन विचलित जरूर होता है. लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस यहां नदारद रहती है. दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा नहाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. ऐसे में तंत्र मंत्र के नुमाइंदे अपनी दुकान चलाने से बाज नहीं आते. तांत्रिकों का मानना है कि इस दिन बुरी बला से मुक्ति मिलती है. लिहाजा, गंगा किनारे इनका काले जादू का खेल खेला जाता है.