पटना: बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम (Kurhani By Election Result) आज आएगा लेकिन उससे पहले ही वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने जीत होने पर कार्यकर्ताओं के बीच बंटवाने के लिए घी के लड्डू बनवाए हैं. इस उपचुनाव परिणाम में पार्टी की तरफ से पूरी तैयारी जोरों पर है. वीआईपी की तरफ से बड़ी संख्या में समर्थकों को बांटने के लिए लड्डू बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:'कुढ़नी में BJP की जीत तय.. दूर-दूर तक JDU नहीं', नवल किशोर यादव का दावा
मुकेश सहनी के पटना आवास पर बने घी के लड्डू:दरअसल, कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम गुरुवार को दिन में दो बजे तक आने वाले हैं. इस उपचुनाव को बीजेपी और जदयू के बीच असली लड़ाई मानी जा रही है. हालांकि यहां उपचुनाव में जीत की दोनों पार्टियां अपनी ओर से जीत का दावा कर रही है. इसी दरमियान वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी के पटना स्थित आवास पर काफी मात्रा में घी के लड्डू बनाए गए हैं. इसके साथ ही मुकेश सहनी ने कहा है कि नतीजे चाहे जो भी आए हम उसे दिल से स्वीकार करेंगे.
"मेरी पार्टी ने कुढ़नी में उम्मीद से अच्छा परफॉर्मन्स किया है. हमारे प्रत्याशी नीलाभ कुमार कुढ़नी उपचुनाव में विजयी होंगे. जीत का झंडा लहरायेंगे. हमें इस बात की खुशी है कि एक तरफ सात दलों का महागठबंधन तो दूसरी तरफ देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा मुझसे लड़ रही थी. इनके बीच चुनाव लड़ना ही सबसे बड़ी जीत है"- मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी
क्यों हो रहा उपचुनावःकुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अनिल सहनी पर राज्यसभा सांसद रहने के दौरान एलटीसी घोटाले का आरोप लगा है. इस आरोप पर सीबीआई जांच कर रही थी. अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के लाखों रुपये का घोटाला हुआ था. एलटीसी घोटाला मामले में 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था. सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाधड़ी, सरकारी पद के दुरुपयोग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाला (LTC scam Case) मामले में उनको दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी.
इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी उपचुनाव : AIMIM और VIP ने दोनों गठबंधनों का गणित बिगाड़ा! पढ़ें Inside Story