नई दिल्ली/पटना : गाजियाबाद में 10 साल पहले एक बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म (Molestation With Minor)की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. आरोपी 10 सालों तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा. इस बीच वह तेलंगाना के हैदराबाद से लेकर महाराष्ट्र और बिहार तक भागता रहा. मगर साइबर सेल ने आधुनिक तकनीक के सहारे आखिरकार 10 साल बाद बिहार के पूर्णिया से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
गाजियाबाद के एसपी सीटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मामला मसूरी थाना क्षेत्र का था. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश ने अपने साथ के साथ मिलकर एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. मगर मुर्शीद नाम का आरोपी नाम बदलकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर छुपने लगा. मगर गाजियाबाद की साइबर सेल टीम ने आधुनिक तकनीक के सहारे आरोपी को बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें :मां का मर्डर करवाकर बाप को फंसा दिया... ऐसे खुली बेटों की कारस्तानी, पुलिस भी है दंग