बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घनश्याम ठाकुर ने मैथिली में ली MLC पद की शपथ, कहा- मिथिलांचल के विकास के लिए करूंगा काम - MLC Ghanshyam Thakur

शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसे निभागने की भरपूर कोशिश करूंगा.

Ghanshyam Thakur
Ghanshyam Thakur

By

Published : Mar 17, 2021, 7:58 PM IST

पटनाःराज्यपाल कोटे से 12 विधान पार्षदों का बुधवार को मनोनयन हुआ. सभी नए विधान पार्षदों को शाम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. बीजेपी कोटे से विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने मैथिली में शपथ ली.

शपथ ग्रहण के बाद घनश्याम ठाकुर ने कहा 'बीजेपी ने मुझ पर विश्वास कर बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसे निभागने की भरपूर कोशिश करूंगा. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि बिहार आत्मनिर्भर राज्य बने. इसी सपने को पूरा करने की दिशा में काम करूंगा.'

उन्होंने कहा 'मिथिलांचल के विकास के लिए बहुत काम करना है. जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, उस समय मिथिलांचल का पूरी तरह से अनदेखी की गई. एनडीए की सरकार में इस इलाके को विकास की पटरी पर सरपट दौड़ाना है.'

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःराज्यपाल कोटे से मनोनीत 12 विधान परिषद सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण

बता दें कि घनश्याम ठाकुर मधुबनी जिले के रहने वाले है और बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता में से हैं. वे लगातार पार्टी के लिए काम करते रहे हैं. एमएलसी बनाए जाने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details