पटना: कैंसर से लोगों को जागरूक करने के लिए आज विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है. पटना के संध्या सवेरा कैंसर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वर्ल्ड कैंसर डे पर अस्पताल में कैंसर की निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगेगी. जिससे मरीजों को बेहतर स्क्रीनिंग के लिए मुफ्त एक्सरे और मैमोग्राफी की सुविधा दी जाएगी. इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए कैंसर वॉरियर्स मौजूद रहेंगे और वह आपबीती बताकर लोगों को जागरूक करेंगे.
मेट्रो शहर में बढ़ रहे हैं लंग कैंसर
अस्पताल के प्रबंध निदेशक और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वीपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में पुरुषों में ओरल कैंसर और मेट्रो शहरों में लंग कैंसर के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं. महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले ज्यादा आ रहे हैं. अगर किसी को गिल्टी ज्यादा दिनों से हो तो ऐसे लोगों को तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. मैं निशुल्क चिकित्सा कैंप के माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाहता हूं और बताना चाहता हूं कि कैंसर को कैसे मात दिया जा सकता है.