पटना/दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनाव की तारीख का ऐलान के साथ ही सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. वहीं, जेडीयू उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने चुनाव को लेकर इशारों ही इशारों में बड़ा दावा किया है. पीके ने ट्वीट कर कहा है कि चुनावी नतीजे के दिन जनता का ताकत देखने के लिए तैयार रहें.
प्रशांत किशोर ने ट्विट कर लिखा, 'मंगलवार 11 फरवरी को जनता की शक्ति देखने के लिए तैयार हो जाइए.' दरअसल, पीके दिल्ली चुनाव के नतीजे को लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी पर इशारों ही इशारों में तंज कसा है. प्रशांत किशोर दिल्ली में केजरीवाल सरकार के पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त हैं. बता दें कि पीके जेडीयू उपाध्यक्ष रहते हुए बीजेपी के खिलाफ दिल्ली में केजरीवाल के लिए चुनावी कैंपन संभाल रहे हैं.
केजरीवाल को दिया नया नारा
प्रशांत किशोर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए रणनीति बना रहे हैं. इससे पहले भी प्रशांत किशोर चुनाव में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के लिए रणनीति बनाते रहे हैं. I-PAC एजेंसी के जरिए प्रशांत किशोर सियासी दलों के लिए कैंपेन का जिम्मा संभालते हैं. पीके ने आम आदमी पार्टी को चुनाव में 'अच्छे बीते पांच साल लगे रहो केजरीवाल' जैसा दमदार स्लोगन दिया है.
पीके ने केजरीवाल को दिया गया नारा
11 फरवरी को होगी मतगणना
2015 में हुए विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया था. पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी. आप की लहर में बीजेपी मात्र 3 सीट पर सिमट गई थी जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था. बता दें कि दिल्ली में सभी 70 सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा और11 फरवरी को मतगणना होगी.
फोर्ब्स मैगजीन ने माना पीके का लोहा
वहीं, पीके को नए साल में फोर्ब्स मैगजीन टॉप-20 हस्ती में जगह दी है. प्रशांत के बारे में मैगजीन की राय है कि राजनीति क्षेत्र में इनकी भूमिका बढ़ने वाली है. मैगजीन ने लिखा है कि प्रशांत 2011 से एक राजनीतिक रणनीतिकार हैं. उन्होंने भाजपा को गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने में मदद की. 2014 में नरेंद्र मोदी और 2019 में ने आंध्रप्रदेश में वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी और महाराष्ट्र में शिवसेना के लिए रणनीतिक अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.