पटना : बिहार के नए राज्यपाल की घोषणा कर दी गयी है. फागू चौहान बिहार के नए राज्यपाल होंगे. वर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है.
कौन हैं बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान? ये रही पूरी जानकारी - नरेन्द्र मोदी
फागू चौहान 1985 में पहली बार घोसी विधानसभा से विधायक बने थे. यूपी में चौहान पिछड़ी जाति के नेता के रूप में जाने जाते हैं.
लल
फागू चौहान उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जाति का बीजेपी में बड़ा चेहरा माने जाते हैं. इसी कारण उन्हें उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग का चेयरमैन भी बनाया गया.
फागू चौहान का इतिहास :-
- उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं फागू चौहान.
- 1 जनवरी, 1948 को आजमगढ़ के शेखपुरा में हुआ था जन्म.
- 1985 में पहली बार दलित किसान मजदूर पार्टी से घोसी विधानसभा से बने विधायक.
- उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन.
- घोसी विधानसभा से छह बार रह चुके हैं विधायक.
- जनता दल के टिकट पर 1991 में चुने गये विधायक.
- 1996 और 2002 में बीजेपी के टिकट पर पहुंचे विधानसभा.
- BSP के टिकट पर 2007 में घोसी विधानसभा पर किया कब्जा.
- 2017 में फिर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत दर्ज की.