पटना: बिहार के सरकारी अस्पतालों में जेनेटिक स्टडी की सुविधा नहीं है. लेकिन अब आईजीआईएमएस में यह सेवा जल्द उपलब्ध होगी. अस्पताल के रिप्रोडक्टिव मेडिसिन विभाग में भ्रूण के जेनेटिक स्टडी के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू होने वाली है.
भ्रूण की जेनेटिक स्टडी में होगी आसानी:दरअसल, कई महिलाओं के साथ समस्या आती है कि उनका गर्भ तो ठहर जाता है, लेकिन कुछ समय के अंतराल पर बार-बार उनका गर्भपात हो जाता है. ऐसे में कई बार गर्भपात का सही कारण पता लगाने के लिए भ्रूण की जेनेटिक स्टडी की आवश्यकता पड़ती है. प्राइवेट हॉस्पिटल में यह जांच काफी महंगी है. ऐसे में अब आईजीएमएस यह सुविधा शुरू करने जा रही है.
2.5 करोड़ में आती है मशीन:रिप्रोडक्टिव मेडिसिन विभाग की हेड डॉक्टर कल्पना सिंह ने यह जानकारी दी है कि आईजीएमएस में जेनेटिक स्टडी की सुविधा बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जेनेटिक स्टडी में उपयोग की जाने वाली मशीन की कीमत लगभग 2.5 करोड़ है. प्राइवेट अस्पताल में इस जांच के लिए लोगों को लगभग 17 हजार तक खर्च करना पर जाते हैं.