बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैश्य को कमजोर न समझे, सरकार बनाना जानती है तो बिगड़ाना भी जानती है- विक्रम साह - वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव

विधायक गोपाल मंडल के बयानबाजी के बाद से सियासत गरमा गई है. जिसे लेकर वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव विक्रम साह ने आपत्ति व्यक्त किया है.

mandal
वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव विक्रम साह

By

Published : Mar 11, 2021, 2:25 PM IST

पटना: बांका जिला के गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने बनिया समाज के लिए अपशब्द का प्रयोग किया. उन्होंने कहा था कि वे बनिया को डंडा से पिटेंगे और रिवाल्वर से ठोक देंगे. यह विवादित बयान मीडिया में आने के बाद राजनीति गलियारे में हड़कंप मच गई है.

इसे भी पढ़ें:बेतिया: बम-बम भोले के जयकारा से गूंज उठा शिवाले, जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

महासचिव ने व्यक्त की आपत्ति
विवादित बयान को सुनकर संपूर्ण वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव विक्रम साह ने आपत्ति व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि जेडीयू विधायक बनिया समाज को अपशब्द कहकर अपनी हीन मानसिकता का परिचय दिया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:मिलिए 'छोटे पंडित' अद्वैत से, तोतली जुबान में सुनिए शिव तांडव स्तोत्र

बोली पर लगाम लगाने की मांग
विक्रम साह ने कहा कि वैश्य अगर सरकार बनाना जानती है तो उसे बिगाड़ना भी जानती है. इसलिय पूरा वैश्य समाज मुख्यमंत्री से मांग करता है कि विधायक के बोली पर लगाम लगाये और वैश्य समाज से माफी मांगें. ऐसा न करने पर वैश्य समाज हर मोर्चे पर विरोध करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details