पटना:बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर 4 आईएएस अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अधिसूचना के मुताबिक कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. इनमें से 3 आईएएस अधिकारी पीएमसीएच, एम्स और एनएमसीएच में प्रतिनियुक्तकिए गए हैं. वहीं, एक आईएएस अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग में ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें......
बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रोशन को पीएमसीएच, समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को पटना एम्स और उद्योग विभागमें निदेशक पंकज दीक्षित को एनएमसीएच में प्रतिनियुक्त किया गया है. इन तीनों की प्रतिनियुक्ति 30 अप्रैल 2021 तक की गई थी. लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए इनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि को बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया गया है. वहीं, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को 30 अप्रैल तक के लिए स्वास्थ्य विभाग में ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. अब यह अवधि 31 मई 2021 तक के लिए विस्तारित कर दी गई है.
आईएएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाने के लिए जारी अधिसूचना स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर इन आईएएस अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति की अवधि को बढ़ाया गया है. ताकि पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स सहित अन्य अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराए नहीं. इन आईएएस अधिकारियों को ऑक्सीजन और अस्पतालों में कोरोना मरीज के इलाज को लेकर व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है.