बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: नीतीश की महत्वकांक्षी स्कीम 'गंगा जलापूर्ति योजना' और 'गयाजी रबड़ डैम' को आज मिलेगा अवार्ड - Bihar Ganga Water Supply Scheme

नीतीश की महत्वकांक्षी योजना को केंद्र देगा अवार्ड. जी हां, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दो महत्वकांक्षी योजना को केंद्र की सेंट्रल बोर्ड ऑफ इरीगेशन एंड पावर से अवार्ड मिलेगा. इस योजना में गंगा उद्वह योजना और गयाजी का रबड़ डैम है.

नीतीश की महत्वाकांक्षी योजना
नीतीश की महत्वाकांक्षी योजना

By

Published : Mar 3, 2023, 10:15 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महत्वाकांक्षी योजना को आज दिल्ली में केंद्र सरकार की संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ इरीगेशन एंड पावर अवार्ड देगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना गंगा जल आपूर्ति योजना जो पटना के मोकामा के नजदीक से गंगाजल को 191 किलोमीटर पाइप के सहारे राजगीर, गया और बोध गया और नवादा ले जाया गया है. इसे अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. उसके अलावा गया में फल्गु नदी पर बनाए गए चर्चित रबड़ डैम को भी अवार्ड के लिए चयन किया गया है. दोनों योजना के लिए राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित सीबीआईपी अवार्ड 2022 मिलेगा. दिल्ली में जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल और अभियंता प्रमुख सिंचाई ईश्वर चंद ठाकुर इस अवार्ड को आज ग्रहण करेंगे.

ये भी पढ़ें- VIDEO : राजगीर पहुंची गंगा, सफल रहा ट्रायल रन, लोगों को होगी पेयजल की आपूर्ति


नीतीश की दो महत्वकांक्षी योजनाओं को अवार्ड: गंगा जलापूर्ति योजना और गयाजी रबड़ डैम मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सरकार के तरफ से जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने इन दोनों योजना की चर्चा की थी. नीतीश ने यह भी कहा था राजगीर गया और बोधगया में अभी गंगाजल की आपूर्ति हो रही है. नवादा में इसी साल शुरू हो जाएगा और इस पर 4000 करोड़ की राशि सरकार ने खर्च किया है. वहीं, फल्गु नदी पर बने रबड़ डैम में अब पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं को सालों भर पानी की सुविधा मिलेगी. दोनों योजना की चर्चा पूरे देश में हो रही है. दोनों योजना का नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही रखा है.

नीतीश की महत्वाकांक्षी योजना
गंगा आपूर्ति योजना की खासियत: सबसे बड़ी बात है कि गंगा जल की आपूर्ति के लिए बरसात के दिनों में 4 महीने गंगाजल को पहले स्टोर किया जाएगा. उसे ट्रीटमेंट के बाद सालों भर पेयजल के लिए आपूर्ति की जाएगी. राजगीर, गया, बोधगया और नवादा में गर्मी के दिनों में पानी की समस्या बनी रहती है. तो पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा. साथ ही इन इलाकों में बिहार में सबसे अधिक पर्यटक आते हैं. उसे भी ध्यान रखा गया और जलस्तर भी इससे सुधरेगा.

बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि: अभी राजगीर , बोधगया और गया के 7.5 लाख लोगों को और पर्यटकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है. योजना पूरी हो जाएगी तो 15 लाख से अधिक लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. ऐसे योजना पर 2019 में काम शुरू हुआ था और पिछले साल नवंबर में इसकी शुरुआत हुई है जिस पर ₹4000 से अधिक की राशि खर्च की गई है. आज दिल्ली में महत्वाकांक्षी योजना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा. जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा भी इसे बिहार और विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details