बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा में उठा गया में महिलाओं की पिटाई का मामला, पुलिस बर्बरता पर सदस्यों ने मांगा सरकार से जवाब - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Budget Session) को दौरान आज माननीय सदस्यों ने गया के बेलागंज में पुलिस द्वारा ग्रामीणों का हाथ बांधकर पिटाई करने का मामला भी जोरशोर से उठाया गया. जिसके बाद सदन में इस मामले का जवाब दिया गया.

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र

By

Published : Feb 28, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 1:48 PM IST

पटनाः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल (Bihar Budget Session) रहा है. आज सदन में वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद बजट पेश करेंगे. इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में गया के बेलागंज में पुलिस द्वारा ग्रामीणों का हाथ बांधकर पिटाई (Gaya Police Women beating case) करने का मामला भी उठाया गया. जिसका जवाब सदन में दिया गया.

ये भी पढ़ें - आज पेश होगा बिहार बजट 2022, वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद से लोगों को राहत की उम्मीद

बिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान आज अल्पसंख्यकों से जुड़ा मामला जोरशोर से उठाया गया. इस बीच माननीय विधायकों ने गया के बेलागंज में पुलिस द्वारा ग्रामीणों का हाथ बांधकर पिटाई करने का मामला भी सदन के पटल पर रखा. विधानसभा अध्यक्ष को मामले की जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि कैसे स्कूली छात्रा के साथ पुलिस ने बर्ताव किया. मैट्रिक में पढ़ने वाली बच्चियों को जेंट्स पुलिस ने पीछे हाथ बांधकर उनके शरीर पर मारा. 10 बच्चियों के साथ बर्बरतापुर्वक व्यवहार किया गया. आजाद देश में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर दें विशेष ध्यान, रोजगार के हित में उठाएं कदमः अर्थशास्त्री

इस सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने उन्हें बैठने का इशारा करते हुए कहा कि आप के सवाल को गंभीरता से लिया जाता है, सदन में इसका जवाब दिया जाएगा. सदस्यों के सवाल के बाद संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने विपक्ष की टोका-टाकी के बीच खड़े होकर तमाम प्रशनों का जवाब दिया. जिसमें उन्होंने गया के बेलागंज की घटना की निंदा करते हुए जांच की बात कही.

बता दें कि बीते 16 फरवरी को गया जिला के बेलागंज थाना के आढ़तपुर गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई है. जिसमें पुलिस का आरोप था कि ग्रामीणों ने बालू माफिया के समर्थन में पुलिस पर पत्थरबाजी की थी. तो वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने महिलाओं के हाथ बांधकर पिटाई की. महिलाओं के साथ पुलिस के बर्बरतापूर्ण व्यवहार का वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले का सभी विपक्षी दलों ने पुरजोर विरोध किया था. आज सदन में इस मामले की गुंज सुनाई दी.

ये भी पढ़ें: बिहार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021-22ः वित्त मंत्री बोले- संकट काल में भी प्रदेश की 2.5 फीसदी विकास दर

बता दें कि आज बिहार बजट 2022 भी पेश होगा. राज्य के बिहार विधानसभा में बजट पेश करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि औद्योगिक विकास, रोजगार के समाधान, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि समेता बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत करने की दिशा में बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. इससे पहले सदन में विपक्ष ने अल्पसंख्यकों से जुड़े मामले को लेकर अपने सवालों के जरिए सरकार को पूरी तरह घेरने की कोशिश की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 28, 2022, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details