रोहतास:बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 65वीं का फाइनल रिजल्ट (BPSC Result) जारी हो गया है. रोहतास (Rohtas) जिले के गौरव सिंह ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. नंबर वन रैंक लाने वाले गौरव ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन नौकरी छोड़कर सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी. ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में पेशे से शिक्षिका मां ने बताया कि पिता की मौत के बाद मैंने ही पूरी तरह से पढ़ाया. सिर्फ सेल्फ स्टडी के बदलौत इस परीक्षा में नंबर वन आया है.
ये भी पढ़ें : BPSC 65वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, गौरव सिंह बने टॉपर
दरअसल, गौरव सिंह रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड के चमड़हा गांव के निवासी हैं. पूरे बिहार में पहले स्थान प्राप्त करने पर पूरे गांव में खुशी की लहर है. दिवंगत पिता मनोज सिंह तथा शिक्षिका माता शशि सिंह का पुत्र गौरव सिंह हैं. फिलहाल गौरव अभी पुणे में हैं. बता दें कि उनकी मां शशि सिंह गांव में कन्या विद्यालय में शिक्षिका हैं. पिता मनोज कुमार सिंह एयरफोर्स में थे. हालांकि उनका काफी पहले देहांत हो गया था.
गौरव की मां ने बताया कि गौरव शुरू से ही संघर्ष करता रहा है. 5वीं कक्षा तक उसकी पढ़ाई गांव में हुई है. फिर बनारस में 12वीं तक पढ़ाई की. जिसके बाद उन्होंने कलिंगा यूनिवर्सिटी भुनेश्वर से बीटेक किया. उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी से उन्होंने ये सफलता हासिल की है. ये उसकी अंतिम मंजिल नहीं हैं. सफर में और आगे जाना है.
'इस बड़ी सफलता के बाद वो यूपीएससी की भी परीक्षा देगा, उम्मीद है कि उसमें भी वह अच्छा करेगा. इस सफलता से पहले भी उसने पिछली बार इसी परीक्षा में 142वीं रैंक लाया था. उत्तर प्रदेश की सिविल सर्विस परीक्षा में भी उसने क्वालिफाई किया है. इस बार उसने पूरे बिहार में टॉप किया है.':- शशि सिंह, शिक्षिका