पटना : दीपावली और छठ महापर्व को लेकर ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. लंबी दूरी के ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति है. रेल यात्रियों को घर आने के लिए टिकट के लिए मारामारी करना पड़ रहा है. टिकट काउंटर पर भी लंबी-लंबी कतार रेल यात्रियों की लग रही है. इसके बावजूद भी कंफर्म सीट नहीं मिल रही.
नई दिल्ली से पटना स्पेशल ट्रेन :इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से कई रूटों पर पहले से ही स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी गयी है. इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02246 ,02245 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली 'गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन' का परिचालन किया जायेगा.
नई दिल्ली से पटना के लिए कब-कब चलेगी? :गाड़ी सं. 02246 नई दिल्ली-पटना गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 10, 11, 14, 15, 16 एवं 17 नवम्बर को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे कानपुर सेंट्रल, 09.45 बजे प्रयागराज, 12.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 14.00 बजे बक्सर एवं 14.48 बजे आरा रुकते हुए 15.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
पटना से नई दिल्ली के लिए कब-कब चलेगी? :वापसी में गाड़ी सं. 02245 पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 11, 12, 15, 16, 17 एवं 18 नवम्बर को पटना से 19.00 बजे खुलकर, 19.45 बजे आरा, 20.38 बजे बक्सर, 21.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., अगले दिन 00.45 बजे प्रयागराज एवं 03.35 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में 3E के 20 कोच होंगे.