पटना:त्योहारों के सीजन (Festive season) में भारी संख्या में लोग देश के विभिन्न प्रदेशों और शहरों से बिहार अपने घर आते हैं. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शुक्रवार से 'गति शक्ति' सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है. यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल और पटना जंक्शन के बीच संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन भारत की पहली नई 3 एसी इकोनॉमी कोच वाली स्पेशल ट्रेन है.
यह भी पढ़ें -छठ पूजा के बाद 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यहां देखें डिटेल
पूर्व मध्यरेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन को फेस्टिवल स्पेशल के तौर पर शुरू किया जा रहा है. ये गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 7 नवम्बर के बीच आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच कुल 5 दिन चलेगी. ये ट्रेन पूरी तरह रिज़र्व्ड ट्रेन होगी. आनंद विहार से यह ट्रेन रात 11:10 चलकर अगले दिन सुबह अपराह्न 3:45 बजे पटना जंक्सन पहुंचेगी.
वापसी में यह ट्रेन पटना से 5:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 09:50 आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. आनंद विहार से यह ट्रेन 29 और 31 अक्टूबर फिर 2, 5 और 7 नवंबर को चलेगी और पटना से 30 अक्टूबर फिर 1, 3, 6 और 8 नवंबर को चलेगी. जो कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशन होते हुए जाएगी.
वहीं, सहरसा और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनस के मध्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी किया जा रहा है. आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा हेतु 01696/01695 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस तथा 09642/09641 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा- आनंद विहार टर्मिनस, फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन निम्नवत् किया जा रहा है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. साथ इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
गाड़ी संख्या 01696 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.38 बजे, बरेली से 19.20 बजे, सीतापुर से 22.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर जं0 से 04.35 बजे, छपरा से 07.25 बजे, हाजीपुर से 08.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 09.45 बजे, समस्तीपुर से 10.40 बजे, बरौनी से 11.55 बजे, बेगूसराय से 12.22 बजे, खगड़िया से 12.55 बजे और सिमरी बख्तियारपुर से 13.42 बजे प्रस्थान कर सहरसा 14.30 बजे पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 01695 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर को सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 18.57 बजे, खगड़िया से 19.52 बजे, बेगूसराय से 20.20 बजे, बरौनी से 21.00 बजे, समस्तीपुर से 22.05 बजे, मुजफ्फरपुर 23.00 बजे, हाजीपुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.20 बजे, गोरखपुर से 04.30 बजे, सीतापुर से 10.10 बजे, बरेली से 13.27 बजे और मुरादाबाद से 15.15 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.15 बजे पहुचेंगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 05, कुर्सीयान के 02 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.
गाड़ी संख्या 09642 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.43 बजे, बरेली से 05.08 बजे, लखनऊ से 08.45 बजे, गोरखपुर से 14.20 बजे, नरकटियागंज से 17.10 बजे, रक्सौल से 18.00 बजे और सीतामढ़ी से 19.40 बजे प्रस्थान कर दरभंगा 21.05 बजे पहुंचेंगी.
गाड़ी संख्या 09641 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष 30 अक्टूबर, 2021 को दरभंगा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतामढ़ी से 00.15 बजे, रक्सौल से 02.30 बजे, नरकटियागंज से 03.20 बजे, गोरखपुर से 06.45 बजे, लखनऊ से 13.05 बजे, बरेली से 16.37 बजे और मुरादाबाद से 18.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 21.40 बजे पहुंचेंगी. इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण श्रेणी के 05 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे.
बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन लगातार नजर बनाई हुई है. छठ पूजा को लेकर काफी संख्या में लोग बिहार लौट रहे हैं. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे उन ट्रेनों पर नजर बनाई हुई है. जिस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ ज्यादा बढ़ रही है. उसके अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें -छठ पूजा को लेकर 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में कुछ डिब्बों को किया गया अनारक्षित, जनरल यात्रियों को होगी सुविधा