बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव ने पटना वासियों को दी समस्याओं की सौगात, LPG सिलेंडर नहीं मिलने से लोग परेशान - waterlogging in patna

पटना के मनेर में लोग गैस सिलेंडर लिए परेशान हैं. लोग यहां गैस एजेंसी में सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं. इसके बावजूद भी कई दिनों से खाली हाथ लौट रहे हैं.

पटना

By

Published : Oct 3, 2019, 11:41 PM IST

पटना: राजधानी में हुई भारी बारिश ने पटना वासियों को कई समस्याओं की सौगात दे दी है. एक तरफ लोग जलजमाव से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ लोग गैस की किल्लत झेल रहे हैं. कई दिनों से लोग गैस एजेंसी से खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं.

पटना के मनेर में इन दिनों लोगों के सामने समस्याओं का अंबार लगा है. भारी बारिश से उत्पन्न जलजमाव ने यहां के लोगों के जनजीवन को पहले ही पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. अब बाकी कसर रसोई गैस की किल्लत ने पूरी कर दी है. लोग गैस एजेंसी में सुबह ही लाइन में लग जाते हैं. इसके बावजूद भी कई दिनों से खाली हाथ लौट रहे हैं.

जलजमाव में गैस के लिए खड़े लोग

'पानी में होना पड़ता है खड़ा'
लोगों का कहना है कि बाढ़ से पहले ही परेशान है. इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गैस सिलेंडर खत्म होने से खाना बनाने में भी समस्या हो रही है. यहां कई दिनों से सुबह से शाम गैस के लिए लाइन में लग रहे हैं. लेकिन खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है. इसके साथ ही यहां पानी भी लगा हुआ है. इसमें ही खड़ा होना पड़ता है.

स्थानीय लोगों का बयान

जलजमाव से गैस सप्लाई में है कमी
वहीं, गैस एजेंसी संचालक के अनुसार सभी स्थानों पर जलजमाव की समस्या से गैस यहां समय पर नहीं पहुंच पा रहा है. इसलिए गैस की किल्लत उत्पन्न हो गई है. पटना में सड़कों पर भी जलजमाव है. इससे काफी हद तक आवागमन बाधित हो गया है. गैस सिलेंडर के सप्लाई में कमी से ही यह समस्या हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details