बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LPG gas cylinder price: रंगो के त्योहार होली में पुआ पकवान बनाना हुआ महंगा, गैस सिलेंडर के बढ़े दाम से गृहिणी नाराज

एक बार फिर से 8 महीने बाद गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी (Gas Cylinder Price Hike) की गई है. यह बदलाव होली जैसे त्योहार से कुछ दिन पहले ही किया गया है. जिससे पुआ-पकवान बनाने में लोगों को एक बार फिर सोचना पड़ेगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बढ़ा गैस सिलेंडर का दाम
बढ़ा गैस सिलेंडर का दाम

By

Published : Mar 1, 2023, 2:54 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 3:03 PM IST

गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी

पटना: सरकारी कंपनियों ने 8 महीने बाद होली से पहलेगैस सिलेंडर के दाम में इजाफा (Increase in Price of Gas Cylinder) किया है. जिससे लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. आम लोग पहले ही महंगाई की मार से परेशान थे और राहत की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन होली का रंग फीका करने के लिए गैस सिलेंडर का दाम बढ़ गया है. जिससे अब लोगों को महंगे दाम में सिलेंडर लेना पड़ेगा और होली के त्योहार में पुआ पकवान बनाना पड़ेगा. कंपनियों ने घरेलू गैस के साथ-साथ कमर्शियल गैस सिलेंडर के भी दाम में बढ़ोतरी की है.

पढ़ें-Bihar Budget 2023: सुधाकर सिंह ने बजट को बताया बकवास तो भड़का सत्ता पक्ष, BJP बोली- 'सिर्फ आई वॉश'

कितना हुआ इजाफा: घरेलू गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि कमर्शियल में 352 रुपये का इजाफा हुआ है. बिहार की राजधानी पटना में अब घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 1201 रुपये हो गया है जो पहले 1151 रुपये में लोगों को मिलता था. ऐसे में आम लोगों के चेहरे से हंसी गायब हो गई है. आम लोगों का कहना है कि पहले से ही महंगाई चरम सीमा पर है और ऐसे में एक बार फिर से गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाया गया है यह नजायज है.

''सरकार महंगाई कंट्रोल के नाम पर कुछ नहीं कर रही है. आम लोगों को मारने का उपाय कर रही है. हम लोग प्रतिदिन कमाते हैं तो खाते हैं. होली को लेकर के जहां काम करते हैं वहां से एडवांस लेकर पर्व त्यौहार मनाते हैं. ऐसे में इस बार का होली मनाना भी मुश्किल हो गया है. गैस सिलेंडर जहां पहले 400 से 500 रु में मिलता था अब 1200 रुपया कर दिया गया. सरकार गरीब लोगों को मारने का उपाय कर रही है.''- किरण देवी, गृहिणी

क्या कहती है गृहिणी:वहीं उषा देवी ने कहा कि गैस सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया गया है. अब लकड़ी पर खाना बनाएंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि लकड़ी भी महंगी है. गरीब लोग कैसे अपना गुजर-बसर करेंगे सरकार को इसकी चिंता नहीं है. जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है सरकार मार ही डाले तो अच्छा होगा.


"गैस सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया गया है तो अब लकड़ी पर खाना बनाएंगे. लकड़ी भी महंगी है, गरीब लोग कैसे अपना गुजर-बसर करेंगे सरकार को इसकी चिंता नहीं है जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है सरकार मार ही डाले तो अच्छा होगा."- उषा देवी

लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से खाना बनाना महंगा हो गया. वहीं होटल मालिकों को भी कमर्शियल गैस खरीदने में जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. कॉमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 350 रुपये बढ़े हैं. पटना में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 2050 रुपये के बजाए 2300.50 रुपये में मिलेगा.

Last Updated : Mar 1, 2023, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details