बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बख्तियारपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन से फेंके गए गैस सिलेंडर में विस्फोट - bihar news

बख्तियारपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर गैस सिलेंडर का विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में प्लेटफॉर्म पर बैठा एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घायल हुआ यात्री

By

Published : Sep 7, 2019, 10:22 PM IST

पटना: बख्तियारपुर स्टेशन पर गैस गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. वहीं, प्लेटफॉर्म पर बैठा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे बख्तियारपुर पीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना उस समय की बताई जा रही है जब स्टेशन पर14055 अप ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस की चलती बोगी से किसी यात्री ने प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर 5 किलो का छोटा गैस सिलेंडर फेंक दिया. सिलेंडर के जमीन पर गिरते ही इसमें विस्फोट हो गया. वहीं, स्टेशन पर बैठा एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बख्तियारपुर थाना के मिसी गांव का रहने वाला है.

घायल हुआ यात्री

बड़ा सवाल...
स्टेशन पर हुए गैस सिलेंडर विस्फोट से सवाल उठता है कि रेलवे नियमों के तहत ज्वलनशील सामान को लाने ले जाना अक्षम्य अपराध है. बावजूद इसके लोग सिलेंडर लेकर सफर कर रहे हैं. वहीं, किसने सिलेंडर फेंका इस बात की कोई जानकारी नहीं हो सकी है. आरपीएफ जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details