पटना : अयोध्या में 22 जनवरी कोश्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में भोजपुर भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर देगा. रामलला के लिए भोजपुर जिले से तुलसी जी की माला भेजी जा रही है. इसके लिए जिले के संदेश प्रखंड के पंडुरा में तुलसीजी की 9 माला को तैयार कर भेजा जा चुका है. 16 जनवरी से मंदिर में शुरू हो रहे अनुष्ठान के लिए यहां से तुलसीजी की ताजा पत्तियों की माला भेजी गई है. हर माला का वजन लगभग एक किलो होगा. इसके साथ ही माला के साथ अनुष्ठान में बनने वाले महाप्रसाद के लिए तुलसी पत्ता भी भोजपुर से ही जाएगा.
पंडुरा में हो रही तुलसी की खेती : पंडुरा गांव के निवासी और शिक्षक अभिजीत कुमार बताते है कि रामलला की माला के लिए पंडुरा में खासतौर पर एक बीघे में तुलसी जी की खेती की गई है. पौधे की कलगी और पत्तियों से माला बनाने के लिए बेंगलुरु से तीन कारीगर को बुलाया गया है, जो दिन रात काम कर में जुटे हुए है. उन्होंने बताया कि वे एक ट्रेडिंग समूह से जुड़े हुए थे. उसी ग्रुप से जुड़े रघु ने पिछले साल जुलाई में उनसे श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए तुलसी जी की माला की आवश्यकता बताई थी. इसके बाद उन्होंने अपने घर पर बात की थी.
एक बीघा में रही तुलसी की खेती : अभिजीत कुमार ने बताया कि रघु ने हमारी बात अयोध्या मंदिर के महंत गोपाल दास से कराई. उनकी यह इच्छा है कि भोजपुर से श्रीरामलला के लिए तुलसी जी की माला भेजी जाए. उसके बाद प्रभु श्रीराम की सेवा का इससे अच्छा मौका मिल गया. अभिजीत ने तुलसी जी का बीज लाकर पहले अपनी नर्सरी तैयार की और एक बीघा खेत में उसे रोप दिया. इसमें लगभग 30 से 35 हजार रुपये का खर्च आया.