पटना:राजधानी पटना मेंपूर्व मुख्यमंत्रीजीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, (Hindustani Awam Morcha) बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गरीब चेतना महासम्मेलन कर रही है. जीतन राम मांझी का मंच पर सम्मान किया गया. महावीर जयंती के मौक पर मांझी को हम के नेताओं ने गदा भेंट की. सम्मेलन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विभिन्न जिलों से पहुंचे हैं. महासम्मेलन में आये कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम अपने नेता मांझी जी की बातों को सुनने आये हैं. वो गरीबों के नेता हैं और गरीबों के लिए काम करते हैं.
बगहा से आये हम जिलाध्यक्ष का कहना है कि आज मांझी जी ने बुलाया है तो आये हैं. जरूर हमलोगों के कल्याण की ही बात करेंगे और उनके बातों को हम सुनेंगे. साथ ही अपनी बात को भी उन तक पहुंचाने का मौका मिलेगा. वहीं बगहा से आई एक महिला ने कहा कि बहुत उम्मीद है कि मांझी जी हमारी बातों को सुनेंगे. जो काम सरकार हमारे लिए कर रही है वो ठीक से हो इसके लिए ही हम आज महासम्मेलन में आये हैं. माझी जी हमेशा गरीबों के लिए काम करते हैं. वो जरूर हमारी समस्या को सुनेंगे और उस समस्या को दूर करेंगे.
"बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाते हुए गरीब चेतना महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. गरीबों की मांगों को इस मंच के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा जाएगा. गरीबों के नेता जीतन राम मांझी जी को सुनने के लिए हम सब आए हैं."- बहगा जिलाध्यक्ष, हम