पटनाःकोरोना संक्रमण काफी तेजी से अब गांवों में भी फैल रहा है. सरकार लगातार साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन पर जोर दे रही है. वहीं राजधानी से सटे दुल्हिन बाजार नगर बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कचरे के अंबार से स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ आम लोगों में दशहत का माहौल है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में रविवार को मिले कोरोना के 4002 मरीज, 107 की गई जान
'प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान'
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि वहां अस्पताल की ओर से किसी तरह का पदार्थ नहीं फेंका जाता है. उन्होंने नगर बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास खाली जमीन पर लगे कचरे के अंबार के लिए सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता और ग्रामीणों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्हें यहां कचरा फेंकने से कई बार अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने रोका भी है, लेकिन उनकी ये हरकत बदस्तूर जारी है. लेकिन सवाल ये उठता है कि कचरे की ढेर से आ रही दुर्गंध से जब आसपास के लोग सहित अस्पताल में भी दुर्गंध फैल रहा है. किसी अन्य तरह की बीमारी फैलने की आशंका है, इसके बाद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से कचरा उठाव के लिए किसी तरह की पहल नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई के बाद दिखेगा 'यास' तुफान का असर, 24 से 48 घंटे मौसम रहेगा शुष्क