पटना: राजधानी पटना से सटे पुनपुन में नगर प्रशासन के नाक के नीचे ही प्रखंड परिसर के पास पूरे शहर का कूड़ा डंप किया जा रहा है और उसे जलाया भी जा रहा है. जिससे पूरे वातावरण में प्रदूषण का खतरा बढ़ रहा है और आमजन की सेहत से खिलवाड़ भी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 1 साल पहले पुनपुन को नगर पंचायत का दर्जा मिला है. जिससे नगर वासियों के बीच उम्मीद जगी थी कि शहर में साफ सफाई का काम तेजी से होगा लेकिन 1 साल हो जाने के बाद भी विभिन्न वार्डों में आज भी नालियां दुर्गंध देते नजर आ रही है.
पढ़ें-भागलपुर: जिनके पास है शहर को साफ रखने का जिम्मा, वही फैला रहे हैं कचरा
पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी का उदासीन रवैया: मधुसूदन सिंह ने बताया कि पूर्व नगर पंचायत गठित होने के बावजूद भी अभी तक साफ सफाई पर जोर नहीं दिया जा रहा है. शहर का कूड़ा शहर के नाक के नीचे ही रखा जा रहा है और उसे जलाया भी जा रहा है. इसके अलावा कई लोगों ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि यहां के नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी उदासीन रवैया अपना रहे हैं. जलजमाव की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है, आने वाले बरसात से पहले अगर जलजमाव की तैयारी नहीं होगी तो पुनपुन में एक बार फिर से कूड़े का अंबाड़ लग जायेगा.