बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देखें कैसे बाढ़ के पानी में डूबा बिहार का यह 'मरीन ड्राइव' - बिहार

पटना स्थित कालीघाट, कृष्णा घाट, रानी घाट और गांधी घाट समेत कई घाटों के मरीन ड्राइव पर गंगा नदी का पानी भर गया है. जिसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

पटना

By

Published : Aug 24, 2019, 8:46 PM IST

पटना: राजधानी में सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना मरीन ड्राइव पर भी गंगा नदी का पानी भर गया है. गंगा नदी के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. इससे जिला प्रशासन ने वहां लोगों के जाने पर रोक लगा दी है.

मरीन ड्राइव पर भरा गंगा नदी का पानी

राजधानी में गंगा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. इससे गंगा नदी के कालीघाट, कृष्णा घाट, रानी घाट और गांधी घाट समेत कई घाटों पर पानी आ गया है. इन घाटों पर नवनिर्मित मरीन ड्राइव पर भी पानी बह रहा है. इससे प्रशासन ने लोगों के जाने पर रोक लगा दी है.

गंगा नदी के जलस्तर पर एक रिपोर्ट

गंगा नदी में बढ़ा जलस्तर
बता दें कि पटना में दीघा से दीदारगंज तक 21.5 किलोमीटर के बीच मरीन ड्राइव बन रहा है. यह बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसका काम तेजी से चल रहा है, लेकिन बरसात के मौसम में गंगा नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिला प्रशासन ने इसको लेकर अलर्ट जारी की है. बाढ़ राहत के लिए कई स्पेशल टीमें भी तैनाती की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details