बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः गंगा की गोद में समाया रिवर फ्रंट पथ, लोगों में छाई मायूसी - water level increase in patna

पटना में लोग मन बहलाने और स्वच्छ हवा के लिये गंगा किनारे रिवर फ्रंट पर टहलते हैं, लेकिन गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों में मायूसी छा गई है. क्योंकि पूरा रिवर फ्रंट गंगा की गोद में समा गया है.

रिवर फ्रंट गंगा की गोद में समाया

By

Published : Sep 19, 2019, 10:31 PM IST

पटनाः रिवर फ्रंट गंगा पथ परियोजना के दूसरे फेज का काम पूरा हो चुका है. दूसरे फेज में कल्ट्रीयट घाट से पटना सिटी के राजा घाट को रखा गया है. लोगों का गंगा किनारे चलने का सपना अब पूरा होने वाला है. बता दें कि सुबह-शाम टहलने के लिये लोग रिवर फ्रंट पथ का उपयोग करते हैं, लेकिन आज वही गंगा पथ लोगों के लिये भयावह हो गया है. गंगा के बढ़ते जलस्तर को देख पटना वासियों में दहशत है.

गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोग मायूस
राजधानी पटना में लोग मन बहलाने और स्वच्छ हवा के लिये गंगा किनारे रिवर फ्रंट पर टहलते हैं, लेकिन गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों में मायूसी छाई है, क्योंकि पूरा रिवर फ्रंट गंगा की गोद में समा गया है. गंगा के बढ़ते जलस्तर ने रिवर फ्रंट को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे लोगों का गंगा किनारे चलना दुभर हो गया है.

गंगा की गोद मे समाई रिवर फ्रंट पथ
रिवर फ्रंट गंगा पथ पटना वासियों के लिए तोहफास्थानीय लोगों का कहना है कि कल तक गंगा के ऊपर बना जो रिवर फ्रंट पटना वासियों के लिये मनोरम लग रहा था. आज वही गंगा पथ लोगों के लिये भयावह है. जिससे परेशानियां तो हैं, लेकिन मरीन ड्राइव रिवर फ्रंट पटना वासियों के लिए अभूतपूर्व तोहफा है. पटना के लिए इससे बड़ा उपहार और कोई नहीं हो सकता. यह रिवर फ्रंट इंडिया में सबसे बड़ा रिवर फ्रंट के रूप में स्थापित है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं.
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों में मायूसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details