पटनाः जल संसाधन विभाग का 4 हजार करोड़ से अधिक का बजट विधानसभा से पास हो गया. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने चर्चा के बाद सरकार की तरफ से उत्तर दिया और गंगा वाटर लिफ्ट स्कीम की चर्चा की. संजय झा ने खास बातचीत में कहा कि गंगाजल को मानसून के 4 महीने में लिफ्ट कर राजगीर और गया तक ले जाया जाएगा. वहीं, नेपाल में डैम बनाने को लेकर कहा कि डीपीआर तैयार हो रहा है. लेकिन यह भारत और नेपाल के बीच का मामला है.
बिहार विधानसभा में अब विभाग बार बजट की चर्चा शुरू हो गई है. कृषि विभाग की बजट पर चर्चा के बाद आज जल संसाधन विभाग के बजट पर चर्चा की गई. भोजन अवकाश के बाद इस पर चर्चा शुरू हुई. इसके बाद मंत्री ने जवाब दिया. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा जल संसाधन विभाग का खर्च 2005-06 से 2019 -20 तक 22 हजार करोड़ से अधिक रहा है. जबकि 1990-91 से 2005 तक खर्च मात्र 34 सौ करोड़ किया गया था. विभागीय मंत्री बताया कि इस साल का बजट 4 हजार करोड़ से अधिक है.