पटना:नेपाल में हो रही लगातार बारिश और वहां से नदियों में छोड़े जा रहे पानी के कारण बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. प्रदेश की कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. वहीं, राजधानी पटना में भी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बढ़ते जलस्तर के कारण गंगा के आस-पास के मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
गंगा के जलस्तर में दर्ज की गई वृद्धि
पटना में पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 23 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है. पटना के एनआईटी घाट पर गंगा का जलस्तर मापने के लिए जो इंडिकेटर लगाया गया है. उसमें रविवार की दोपहर गंगा का जलस्तर 47.010 मीटर दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार तक एनआईटी घाट की जो सीढ़ियां साफ दिख रही थी, वो रविवार की दोपहर पानी में पूरी तरह डूबी नजर आई. घाट पर सीढ़ियां डूब जाने के कारण एनआईटी घाट पर काफी संख्या में युवा अपनी जान को जोखिम में डाल गंगा नदी की लहरों का लुफ्त लेते और स्नान करते नजर आए.