पटना: बिहार में एक बार फिर से अधिकांश नदियां उफान पर है. बारिश के कारण गंगा, पुनपुन, घाघरा, महानंदा, गंडक, बूढ़ी गंडक और कमला बलान समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर (Rivers Above Danger Mark) बह रही है. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के अनुसार, पटना जिले के गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर (Water Level of Ganga) 03 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें -बिहार में बाढ़ से अब तक 43 लोगों की गई जान, 31.97 लाख लोग प्रभावित
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक पटना जिले के हाथीदह में भी गंगा का जलस्तर 50 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 10 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 34 सेंटीमीटर नीचे है. कहलगांव में 43 सेंटीमीटर ऊपर है और साहिबगंज में 83 सेंटीमीटर ऊपर है. फरक्का में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. सभी जगह जल स्तर में वृद्धि के संकेत हैं.