पटना: बिहार (Bihar) की कई नदियां इन दिनों पूरे उफान पर हैं. नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. पटना (Patna) के दानापुर में गंगा नदी (Ganga River)खतरे से निशान से पौने दो फुट उपर बह रही है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से आसपास के निचले इलाके में पानी घुस गया है. जिससे बाढ़ (Flood) की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
ये भी पढ़ें:न नदी का जलस्तर बढ़ा..न हुई बारिश..फिर भी डूब गई धर्मनगरी
दानापुर बाढ़ नियंत्रण केंद्र के अनुसार गंगा नदी के जलस्तर में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है. मंगलवार को दिनभर में गंगा के जलस्तर में तीन इंच की वृद्धि दर्ज की गई. दानापुर में अभी भी गंगा खतरे के निशान से पौने दो फुट ऊपर बह रही है. मंगलवार की शाम को देवनानाला पर गंगा का जलस्तर 168.75 फुट रिकॉर्ड किया गया.
गंगा में आए उफान को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन सचेत होकर बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी करने के दावे कर रहा है. जलस्तर में वृद्धि होने से दियारा इलाके के निचले और तटवर्तीय क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. वहीं संभावित बाढ़ को देखते हुए दियारा इलाके के पानापुर, बिशुनपुर, दुधिया, माधोपुर, मानस, दुधिया और बंगलापार के ग्रामीण पलायन करने की तैयारी में जुट गए हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि नाविक मनमाना भाड़ा मांग रहे हैं. इससे लोग आवागमन नहीं कर पा रहे हैं. लोगों ने बताया कि दियारा के हेतनपुर, गंगहरा, कासीमचक, पुरानी पानापुर, मानस और अकिलपुर पंचायत के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़कों पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है. वहीं खेतों में चार से पांच फीट पानी बह रहा है.
बाढ़ नियंत्रण कनीय अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि गंगा के जलस्तर में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है. उन्होंने बताया कि इलाहाबाद, बनारस और बक्सर में भी गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. वहीं इंद्रपुरी में सोन नदी स्थिर है. जिससे गंगा के जलस्तर में 10 से 20 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.
एसडीओ विनोद दूहन ने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासन सजग है. सरकारी स्तर पर छह पंचायतों में 18 नाव का परिचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जायेगा. गंगा के जलस्तर पर निगाह रखी जा रही है. दियारा के निचले और तटवर्ती इलाकों के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है और ऊंचे स्थानों पर जाने का सख्त निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें:Patna Flood: बाढ़ के पानी से मोरहर नदी पर बना पुल टूटा, 12 गांवों का कटा संपर्क