पटनाःबिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर में गंगा नदी (Ganga River) के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इस वजह से मनेर के दियारा इलाके में में बाढ़ (Flood Condition In Maner) जैसे हालात हैं. दर्जन भर से ज्यादा गांवों की सूरत टापू में तब्दील हो गई है. नीचे के इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. गंगा नदी का पानी तेजी से गांवों को घेरने में लगा है. अब नतीजा यह है कि लोग नाव से पलायन को मजबूर हैं. कुछ लोग पैदल ही अपना-अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं.
इसे भी पढे़ं- गंगा की बाढ़ में समा गई बिहार की यह मस्जिद, देखें वीडियो
मनेर प्रखंड के दियारा इलाका जलमग्न हो चुका है. मनेर प्रखंड के मगरपाल पंचायत के रतन टोला गांव में बाढ़ का पानी आ जाने से कई लोग बेघर हो गए हैं. सैकड़ों घर डूब चुके हैं. गांव के लोगों से लेकर पशु तक परेशान हैं. गंगा नदी एवं सोन का जलस्तर लगातार बढ़ने से दियारावासियों की परेशानी भी लगातार बढ़ती जा रही है.
'मनेर प्रखंड के दियारा क्षेत्र में गंगा-सोन के पानी में बढ़ोतरी को देखते हुए ग्रामीणों ने बताया की दियारा क्षेत्र के रतन टोला गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. सैकड़ों बेघर हो गए हैं. वहीं, छिहत्तर, महावीर टोला गांव जाने वाले रास्ते में पुल के पास पानी अधिक हो गया हैं. हल्दीछपरा जाने वाले रोड दुधैला पुल के पास पानी आ गया हैं. रामपुर, भवानी टोला, हुलासी टोला जाने वाले मार्ग में तिवारी टोला के पुल के समीप पानी आ गया हैं.':- तेजन सिंह, मनेर दियारा निवासी
मनेर दियारा निवासी धर्मशीला देवी ने बताया कि रामबाद, पतीला, सुअरमरवा व चौरासी जाने का मार्ग में रामघाट पूल के के पार सड़क पर पानी आ जाने से आवगमन पूरी तरह से ठप हो चुका है. जिससे लोग पूरी पलायन को मजबूर हो गए हैं. रतन टोला गांव के लोगों ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी पूरी तरह घुस गया है. सरकारी स्कूल भी डूब गया है. लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से अभी तक कोई इंतजाम नहीं की गया है.