बिहार

bihar

दानापुर में बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,  बाढ़ का खतरा मंडराया

By

Published : Aug 31, 2020, 8:48 PM IST

प्रदेश की नदियों में अब भी जलस्तर में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. दानापुर में गंगा नदी उफनाने लगी हैं. इससे आस-पास के लोगों में बाढ़ की खतरा मंडराने लगा है.

गंदा नदी
गंदा नदी

पटना: राजधानी के दानापुर में गंगा नदी में जलस्तर में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जलस्तर में वृद्धि के बाद गंगा उफान पर है. हालांकि, गंगा का जलस्तर अभी खतरे के निशान से नीचे हैं.

दानापुर में गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर से दियारा के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. दियारा और गंगा से सटे गांवों के लोगों में अभी से ही बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है. दियारे के 7 पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. रविवार को बाढ़ नियंत्रण के तरफ से देवनानाला पर 164.7 फीट गंगा का जलस्तर मापी गया है, जबकि खतरे के निशान से मात्र तीन फीट ही नीचे है.

पेश है रिपोर्ट

'घबराने की बात नहीं है'
वहीं, दानापुर बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता नरोत्तम ठाकुर ने बताया कि गंगा के जलस्तर में धीरे धीरे वृद्धि हो रही है. अभी और वृद्धि होने की संभावना है. लेकिन घबराने की बात नहीं है. बता दें कि दानापुर के देवनानाला में खतरा का निशान 168 फीट तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details