बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दानापुर दियारा के 6 पंचायतों में घुसा गंगा का पानी, प्रशासन की तैयारी अधूरी - water entered in 6 jury of Danapur Diara

नाव की कमी होने के कारण कई लोग एक ही नाव में सवार होकर दानापुर आते जाते है. इससे नाव डूबने का खतरा बना रहता है. पानी बढ़ने के कारण गंगा की तेज धार में नाव कभी भी डूब सकती है.

दानापुर दियारा के 6 पंचायतों में घुसा गंगा का पानी

By

Published : Aug 25, 2019, 4:42 PM IST

पटना:राजधानी में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. शनिवार को गंगा खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गयी. नदी से सटे गांवों में डर का माहौल बना हुआ है. गंगा में बढ़ रहे पानी का सबसे ज्यादा असर दानापुर के दियारा इलाके में देखने को मिल रहा है.

गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी

6 पंचायतों में घुसा गंगा का पानी
प्रशासन की तरफ से बाढ़ को देखते हुए राहत की व्यवस्था की गई है. लेकिन उसमें काफी कमियां देखने को मिल रही है. लोग जान जोखिम में डालकर रोज की जरूरतों के लिए नाव से आवागमन कर रहे हैं. पानी बढ़ने से दानापुर के कई गांवों का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से टूट गया है. दियारा इलाके के पानापुर, हेतलपुर और नवडीहरी सहित 6 पंचायतों में गंगा का पानी घुस चुका है. जिससे खेतों के साथ ही रास्ते भी पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं.

गंगा की तेज लहरें

कभी भी डूब सकती है नाव
नाव की कमी होने के कारण कई लोग एक ही नाव में सवार होकर दानापुर आते जाते हैं. इससे नाव डूबने का खतरा बना रहता है. पानी बढ़ने के कारण गंगा की तेज धार में नाव कभी भी डूब सकती है. दियारा के लोगों ने बताया कि हर साल बाढ़ का खतरा बना रहता है. फिर भी प्रशासन और सरकार कुछ नहीं करती है. लोगों का आरोप है कि इस बार भी प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

ओवरलोडेड नाव से जाते लोग

एसडीओ ने मानी खामियां
एसडीओ अंशुल कुमार ने बताया कि निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुसा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से बाढ़ को देखते हुए दो माह पहले से ही तैयारी पूरी कर ली जाती है. इस बार भी अंचल स्तर पर बाढ़ का खतरा बना हुआ है. सभी प्रखंडों और पंचायतों की सूची तैयार हो गई है. साथ ही लोगों को निचले इलाके से ऊपरी इलाके की तरफ जाने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं. उन्होंने माना कि तैयारियों में कुछ खामियां हैं. जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.

खतरे के निशान से ऊपर बहती गंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details