पटना: बिहार में मानसून अभी एक्टिव है. लगातार बारिश के कारण प्रदेश के कई नदियां उफान पर हैं. राजधानी पटना से होकर बहने वाली गंगा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है. गंगा किनारे के आसपास के इलाके में कुछ खतरा न हो, इसके लिए एसडीआरएफ की टीम लगातार जलस्तर पर मॉनिटरिंग कर रही है.
राइजिंग स्थिति में गंगा का वाटर लेबल
जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे बह रही है. हालांकि नदी का जलस्तर राइजिंग स्थिति में है. गंगा के बढ़ते जलस्तर को सरकार ने संबंधित जिले को अलर्ट जारी कर दिया है. संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए आपदा विभाग, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत जिला पुलिस के अतिरिक्त बलों की तैनाती भी की गई है.